बिहार

bihar

ETV Bharat / city

निधि कंपनियों के मामले पर HC गंभीर, आरबीआई और बिहार सरकार पर की टिप्पणी

बिहार में निधि कंपनियों की ओर बिहार की जनता से बड़े पैमाने पर पैसै हड़पने के मामले में पटना हाईकोर्ट (Hearing On Nidhi Companies Roll) ने आरबीआई और बिहार सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है. पढ़ें पूरी खबर.

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Apr 7, 2022, 11:12 PM IST

पटना: बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को बाहर के निधि कंपनियों की ओर से हड़प (Cheating Money By Nidhi Companies In Bihar) लिए जाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि बाहर की कंपनियां राज्य के जनता का पैसा लूट रही है और सरकार चुपचाप बैठी हुई है. यह और भी विचित्र है कि आरबीआई ने पहले ही अपना पल्ला झाड़ लिया है. पटना हाई कोर्ट ने निधि कम्पनियों के मामले पर सुनवाई के दौरान आरबीआई के कार्यकलापों पर भी तीखी टिप्पणी (HC Comment on RBI and Bihar Government) की. कोर्ट ने कहा कि जिस पर लोगों को भरोसा था, उसने ही गरीब लोगों का पैसा लूटने की पूरी छूट दे दी.

पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में 7 नए जजों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ


आरबीआई के सुप्रीम कोर्ट जाने पर की टिप्पणिःहाईकोर्ट ने आगे कहा कि एक ओर आरबीआई निधि कम्पनियों के बारे में सब कुछ जानते हुए भी कुछ नहीं कर रही है और दूसरी ओर राज्य के भोले-भाले लोग लूट के शिकार हो रहे हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि वह जन साधारण को जागरूक करने के लिए आरबीआई को निधि कम्पनियों के बारे में विज्ञापन प्रकाशित करने का आदेश दिया, तो आरबीआई सुप्रीम कोर्ट चली गई.

निधि कंपनियों की ओर से गड़बड़ी को लोकहित का मामला माना गयाःकोर्ट ने इस मुद्दे को काफी गम्भीरता से लेते हुए इसे लोकहित का मामला मानते हुए चीफ जस्टिस संजय करोल के समक्ष सुनवाई के लिए भेजा. अब चीफ जस्टिस इस पर विस्तृत सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देंगे.

पढ़ें- बिहार में नारको टेस्ट की व्यवस्था नहीं होने पर HC नाराज, मुख्य सचिव से कोर्ट ने मांग जवाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details