बिहार

bihar

ETV Bharat / city

हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, शिक्षकों पर लाठीचार्ज और बाढ़ के मुद्दे पर आमने-सामने दोनों पक्ष

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार से घायल शिक्षकों के मुफ्त इलाज की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार बर्बर हो चुकी है और ताकत से विपक्ष को दबाना चाहती है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 20, 2019, 11:48 AM IST

पटना: बिहार विधानमंडल की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. आरजेडी, माले और कांग्रेस के सदस्यों ने शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज और बाढ़ के मुद्दे पर सदन में जबरदस्त हंगामा किया. सभी वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इस हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को कुछ ही सेकेंड में विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

सरकार बर्बर हो चुकी है- सिद्दीकी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार से घायल शिक्षकों के मुफ्त इलाज की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्मम तरह से शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाया है. सरकार बर्बर हो चुकी है और ताकत से विपक्ष को दबाना चाहती है. सत्ता पक्ष शिक्षकों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाना चाहती है जिसे विपक्ष कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

आमने-सामने दोनों पक्ष

विपक्ष सदन को नहीं चलने देता- श्रवण कुमार
संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर मीडिया में बने रहने के लिए सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया. आरजेडी की मंशा सदन चलाने की नहीं है. उन्होंने कहा कि हम रोजाना ही पूरी तैयारी के साथ आते हैं, लेकिन आरजेडी के सदस्य बिना मतलब सदन को बाधित करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details