पटना: राज्य में पिछले वर्ष 3,456 अमीनों की बहाली (Appointed of Amines in Bihar) हुई थी. संविदा पर अमीनों की बहाली विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान (Special Land Survey Campaign in Bihar) के लिए की गई थी. बड़े पैमाने पर हुई बहाली में इंजीनियर डिग्री धारी और डिप्लोमा होल्डर ने भी आवेदन किया और उनका चयन भी हो गया. मगर, जांच में डिग्रीधारी सबसे अधिक फर्जी पाए गए.
ये भी पढ़ें-दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री!
गौरतलब है किपहले भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक दर्जन अमीनों पर कार्रवाई की थी. 80 अमीनों ने खुद ही नौकरी छोड़ दी. अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 96 अमीनों की सेवा समाप्त कर दी गई है. फर्जी प्रमाण पात्र वाले अमीनों के खिलाफ विभाग ने FIR करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही मानदेय की राशि भी वसूली जाएगी.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अमीनों की पदस्थापना भी की है. उसकी भी सूची विभाग की ओर से जारी की गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर बहाल 96 अमीनों की सेवा समाप्त की गई है. उसमें अधिकांश सारण जिले के हैं. पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, नालंदा और मधुबनी के भी संविदा पर नियुक्त अमीनों की डिग्री फर्जी निकली है.
ये भी पढ़ें-7 मुर्दे पहुंचे CO ऑफिस, जमीन का लाल कार्ड करवाया अपने नाम !