बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दूसरे राज्यों से फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को नहीं भेजा जाएगा क्वारेंटाइन सेंटर

बिहार में वंदे भारत मिशन के तहत आने वाले विदेशी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, जिसमें 7 दिनों का क्वॉरेंटाइन पेड होगा, यानी लोगों को उसके पैसे सरकार को देने होंगे.

patna
patna

By

Published : May 24, 2020, 8:26 PM IST

पटना: राजधानी में सोमवार से एयरपोर्ट पर विमान का परिचालन शुरू होगा. विमान से आने वाले यात्रियों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा. हवाई यात्रा करने के समय थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीआईएसएफ दोनों बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग कर यात्रियों को अपने घर जाने देंगे. एयरपोर्ट से टैक्सी का परिचालन भी राज्य के सभी जिलों में होगा.

बिहार आने वाले यात्री क्वॉरेंटाइन से मुक्त रहेंगे
कुल 8 राज्यों ने अपने यहां आने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखने की बात की है. इनमें केरल, कर्नाटक, असम, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर प्रमुख है. बिहार आने वाले यात्री क्वॉरेंटाइन से मुक्त रहेंगे. हालांकि राज्य में लगातार बाहर से आने वाले लोगों के कारण ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

एयरपोर्ट पर तैयारियों में जुटे कर्मी

विदेशी यात्रियों को रहना होगा क्वॉरेंटाइन में
बिहार में वंदे भारत मिशन के तहत आने वाले विदेशी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, जिसमें 7 दिनों का क्वॉरेंटाइन पेड होगा, यानी लोगों को उसके पैसे सरकार को देने होंगे. बाकी के 7 दिन वो अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details