पटना:राजधानी पटना में डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का निरीक्षण (DM Chandrashekhar Singh Visit DRCC In Patna) किया. जिला पदाधिकारी ने छज्जूबाग स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (District Registration And Counseling Center) का औचक निरीक्षण किया. जिस दौरान आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिससे नाराज जिलाधिकारी ने सभी का एक दिन का वेतन कटौती करने के साथ ही साथ उन सभी से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा डीआरसीसी में आवेदकों से बात की गई. जिस पर वहां आए लोगों द्वारा डीआरसीसी में उपलब्ध सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की गई.
ये भी पढ़ें-छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया भोजन, औचक निरीक्षण में पास हुआ स्कूल
पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने DRCC का किया निरीक्षण :पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने डीआरसीसीकेनिरीक्षण के दौरान आधार निबंधन काउंटर चालू हालत में पाया. उन्होंने काउंटर पर निर्धारित दर संबंधी सूचना प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. डीएम ने डीआरसीसी में संचालित तीनों योजनाओं- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम-संबंधी पुराने फ्लेक्स को बदल कर नये फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया.
8 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश :डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा में पाया कि लगभग 1250 आवेदन बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के स्तर पर स्वीकृति एवं वितरण हेतु लंबित है. लगभग 901 आवेदन थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के लिए एजेंसी के पास लंबित पाया गया. लगभग 645 आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा, शिक्षा) के पास लंबित पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा इसपर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों को निष्पादित करें.