पटना:ट्रेनों के किराए में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते दैनिक रेल यात्रियों (Daily Train Passengers) की चिंता बढ़ गयी है. कोरोना काल के कारण सिर्फ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को चलाया जा रहा है. वहीं अब धीरे-धीरे कम दूरी के ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों का किराया बढ़ जाने के कारण दैनिक यात्री परेशान हैं. दैनिक यात्रियों का कहना है कि यात्रा के दौरान कई तरह की समस्याएं हो रही है. जिसे सुधार करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी गंदगी से मुक्ति, जर्जर क्वार्टर को तोड़कर बनाया जाएगा मल्टी स्टोरेज भवन
गया-पटना और पटना से आरा बक्सर रुट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की स्थिति ऐसी है कि उसमें सीट पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. भीड़ के कारण लोगों को खड़ा होकर यात्रा करना पड़ता है. वहीं कुछ यात्री ऐसे हैं जिनको मजबूरन गेट पर लटक कर यात्रा करना पड़ रहा है. इस रूट पर हजारों यात्री रोजाना राजधानी पटना में काम करने के लिए पहुंचते हैं और फिर शाम में काम करने के बाद वापस अपने घर लौट जाते हैं.
लोकन ट्रेन से रेलवे को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन इस रेल मार्ग पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिलने से यात्री काफी नाराज हैं. कोरोना काल के बाद जिस हिसाब से किराया बढ़ा दिया गया है उस हिसाब से दैनिक यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही है. रेल यात्री दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से पैसेंजर ट्रेनों का किराया दोगुना कर दिया गया है. उस हिसाब से ट्रेनों में सुविधा नदारद दिख रही है.