बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनावः गुरुवार को भी जारी रहेगी 7वें चरण की मतगणना

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना कल भी जारी रहेगी. सुबह से ही कई जगहों के रिजल्ट आने शुरू हो गए थे. इस चरण के लिए 15 नवंबर को वोट डाले गए थे.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 17, 2021, 7:42 PM IST

पटनाः पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से चल रही है. जहां मतगणना के नतीजे सुबह से आने शुरू हो गए. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच पटना जिला के 3 प्रखंडों का भी मतगणना बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

बता दें कि सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को 35 जिलों के 30 प्रखंडों में संपन्न हुआ था. जिसकी मतदान की प्रक्रिया आज और कल भी 18 नवंबर को जारी रहेगी. पंचायत चुनाव में फिलहाल 4 चरणों की चुनाव प्रक्रिया शेष रह गया है. सातवें चरण में 27730 पदों के लिए 101984 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. इस चरण में पहले ही 3389 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

देखें वीडियो

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पटना जिले के मोहली पंचायत निवर्तमान मुखिया संजू देवी ने बताया कि अपने पंचायत के विकास के लिए जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम करूंगी जनता का साथ मिला. जिसका नतीजा है कि मुखिया पद पर जीत मिली है. ऐसे में जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतर कर उनके समस्याओं का निदान करूंगी.

वहीं फतेहपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिखा देवी के पति ने बताया कि 1000 मतों से जीत हासिल हुई है. पुराने मुखिया अपने क्षेत्र में विकास का काम नहीं कर पाए हैं, जिसका नतीजा है कि जनता ने इस बार उनको नकार दिया है. सबलपुर पंचायत के मंसूर मिया ने जीत हासिल की है. उन्होंने बताया कि जबलपुर पंचायत में सरकार के विकास योजनाओं का कोई भी काम धरातल पर नहीं उतरा है. पंचायत में नली-गली से लेकर जनता से जुड़ी हर एक समस्याओं का निदान करने का मेरा दायित्व रहेगा.

बता दें कि मतगणना प्रक्रिया सुबह 8 बजे से बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में चल रहा है. जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार का कोई झड़प या अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. काफी शांति तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न हो रही है.

इधर, जमुई के चकाई प्रखंड में पंचायत चुनाव के निर्वाचित 282 वार्ड सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र बुधवार को दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित जनप्रिनिधियों को प्रमाणपत्र सौंप कर वितरण कार्य शुरू किया गया. इसके लिए परिसर में अलग-अलग टेबल लगाये गये थे. 3 नवंबर को छठे चरण में हुए मतदान के बाद 13 नवंबर को मतगणना कराई गई थी. मतगणना के दिन ही चकाई प्रखंड के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य को प्रमाणपत्र जमुई मतगणना कक्ष में ही दे दिया गया था. बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि वार्ड सदस्य और पंच पद पर निर्वाचित प्रत्याशियों की पहचान सुनिश्चित कर और उनका हस्ताक्षर लेकर ही प्रमाणपत्र दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details