बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोराना काल में कपड़ा व्यवसाय भी चौपट, पटना के खेतान मार्केट में पसरा है सन्नाटा

कपड़ा व्यवसाय पर कोरोना का गहरा असर हुआ है. शादी की सीजन से उम्मीदें लगाए बैठे कपड़ा व्यवसायियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. पटना के खेतान मार्केट की तस्वीर भी बदली-बदली सी नजर आ रही है. अमूमन लोगों से भरे रहने वाले इस बाजार में आज दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...

कोरोना के कारण कपड़ा व्यवसाय चौपट
कोरोना के कारण कपड़ा व्यवसाय चौपट

By

Published : Apr 29, 2021, 7:14 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी का कपड़ा व्यवसाय पर भी बड़ा असर हुआ है. महामारी के कारण सरकार द्वारा शादी-विवाह पर लागू पाबंदियों के कारण कपड़ा व्यवसाई काफी प्रभावित हुए हैं. जिस खेतान मॉर्केट में कभी ग्राहकों की भारी भीड़ हुआ करती थी, वहां आज दुकानदारों का सारा समय ग्राहकों के इंतजार में कट रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पुष्पम प्रिया ने टीका लगवाने के बाद सरकार को डोनेट किए 800 रुपये, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

शादी के सीजन में भी निराशा
चूंकि अभी शादी का सीजन चल रहा है. कपड़ा व्यवसाइयों का इस सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना ने उनके सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया. कोरोना संक्रमण के दौर में लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं. डर से शादी-विवाह जैसे आयोजनों को स्थगित या टाल दिया जा रहा है. यही कारण है कि पटना के खेतान मार्केट सहित अन्य बाजारों में कपड़ा व्यवसाय चौपट हो चुका है.

देखें वीडियो

बिजली बिल चुकाना भी मुश्किल

"आज से करीब 10 दिन पहले की बात करें तो हर रोज करीब 50 से 50 हजार रुपये तक की बिक्री होती थी. लगन के सीजन से काफी उम्मीदें बंधी थी. लेकिन कोरोना के कारण सब चौपट हो गया. ग्राहक नहीं आ रहे हैं. हाल ये हो गया है कि दुकान का बिजली और कर्मचारियों को खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है."-अशोक गुप्ता, कपड़ा व्यवसायी

खेतान मार्केट में सन्नाटा

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा: डीएम ने लापरवाही बरतने पर 4 डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण, 6 स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

'रोजी-रोटी पर संकट'
"सुबह से दुकान में ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. अभी 'बोहनी' तक नहीं हुई है. लगन के सीजन को देखते हुए दुकान में काफी पूंजी लगाया था, लेकिन अब रोजी-रोटी पर भी संकट मंडराने लगा है. गर्मी को लेकर शाम के समय बिक्री की उम्मीद रहती है, लेकिन शाम 4 बजे तक दुकानों को बंद करने के सरकार के निर्देश के बाद उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है." -विकास कुमार, कपड़ा व्यवसायी

खेतान मार्केट में खरीदारों की संख्या हुई कम

बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. लिहाजा सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी है. सरकार के निर्देश के बाद सूबे में दुकानें अब शाम के 4 बजे तक ही खुली रहेंगी. इसके कारण वैसे तो हर सेक्टर प्रभावित हुआ है, लेकिन शादी के सीजन से उम्मीदें लगाए बैठे कपड़ा व्यवसायियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details