पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं और बाढ़ संसदीय क्षेत्र (Barh Parliamentary Constituency) के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में शनिवार को राजघाट नवादा में उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्या से रूबरू हुए. राजघाट नवादा से होते हुए धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें-आज सीएम नीतीश कुमार जाएंगे पुनपुन और धनरूआ, लोगों से मिलकर सुनेंगे समस्या
सीएम नीतीश ने सुनी सुमस्याएं:महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. जनसंवाद यात्रा के दौरान कई लोगों ने जमीन से संबंधित वाद विवाद के निपटारे में आ रही समस्या के बारे में बताया. कई लोगों ने पैक्स में धांधली के बारे में बताया. वहीं, कई लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय और शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने के अलावा कई सड़कों को पीडब्ल्यूडी से बनाने की मांग की है.