बिहार

bihar

ETV Bharat / city

असली आजादी तभी होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने पटना के कमला नेहरू नगर में झंडोतोलन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बस्ती के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि असली आजादी तभी होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे.

चिराग पासवान ने कमला नेहरू नगर में आकर झंडा फहराया
चिराग पासवान ने कमला नेहरू नगर में आकर झंडा फहराया

By

Published : Aug 15, 2021, 4:28 PM IST

पटना:लोजपा सांसद (LJP MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) पटना के बस्ती कमला नेहरू नगर में आकर झंडोतोलन (Flag Hoisting) किया. बड़ी संख्या में बस्ती के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद बस्ती के छात्राओं के साथ चिराग पासवान ने राष्ट्रगान (National Anthem) गाया. बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में लोजपा नेता सत्यानन्द शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-युवा तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो, PM ने लाल किले से नए भारत की विकास की नई रूपरेखा पेश की: पार
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानी ने देश को आजाद करवाया उनके मन मे ये बात जरूर थी कि देश से गरीबी खत्म हो. आजादी के 75 साल बाद भी ऐसा नहीं हो पाया है.

देखें वीडियो

'हम चाहते है कि समाज के ऐसे वर्ग जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं वो भी आगे आये और असली आजादी वही होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे. सभी की आर्थिक स्थिति अच्छी हो.': चिराग पासवान, लोजपा सांसद

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ? पीएम ने लाल किले से दिए संकेत

आपको बता दें कि लोजपा में दो फाड़ होने के बाद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर बिहार का दौरे पर हैं. लोजपा में बड़ी टूट हुई थी. चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस समेत कुल 5 सांसद पार्टी से बागी हो गए. चिराग ने पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया. बागी सांसदों ने चिराग की जगह पारस को संसदीय दल का नेता चुना. पारस LJP में अपने गुट के कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक कर चिराग की जगह खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. उधर चिराग ने भी राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जिसमें 95 लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मोतिहारी और बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भरपूर आशीर्वाद और जन समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ है. इस वजह से उन्हें खुशी महसूस हो रही है. वहीं उन्होने 30 जुलाई को गया से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की. उसी के तहत शनिवार को वो विश्वप्रसिद्ध गया के विष्णुपद मंदिर के द्वार पर पूजा-अर्चना की.

आशीर्वाद यात्रा के दौरान वे बसंतपट्टी और पिपराही के रास्ते शिवहर भी पहुंचे. जहां लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन में रहने के बावजूद भी गठबंधन के नियमों के विरुद्ध चलने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एक के बाद एक मिल रहे झटके से चिराग परेशान, 14 तारीख को पटना में होने वाली बैठक स्थगित

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने फिर दोहरायी राष्ट्रीय युवा आयोग की मांग- 'जाति-धर्म से ऊपर युवाओं की चिंता जरूरी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details