पटना:लोजपा सांसद (LJP MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) पटना के बस्ती कमला नेहरू नगर में आकर झंडोतोलन (Flag Hoisting) किया. बड़ी संख्या में बस्ती के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद बस्ती के छात्राओं के साथ चिराग पासवान ने राष्ट्रगान (National Anthem) गाया. बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में लोजपा नेता सत्यानन्द शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-युवा तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो, PM ने लाल किले से नए भारत की विकास की नई रूपरेखा पेश की: पार
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानी ने देश को आजाद करवाया उनके मन मे ये बात जरूर थी कि देश से गरीबी खत्म हो. आजादी के 75 साल बाद भी ऐसा नहीं हो पाया है.
'हम चाहते है कि समाज के ऐसे वर्ग जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं वो भी आगे आये और असली आजादी वही होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे. सभी की आर्थिक स्थिति अच्छी हो.': चिराग पासवान, लोजपा सांसद
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ? पीएम ने लाल किले से दिए संकेत
आपको बता दें कि लोजपा में दो फाड़ होने के बाद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर बिहार का दौरे पर हैं. लोजपा में बड़ी टूट हुई थी. चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस समेत कुल 5 सांसद पार्टी से बागी हो गए. चिराग ने पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया. बागी सांसदों ने चिराग की जगह पारस को संसदीय दल का नेता चुना. पारस LJP में अपने गुट के कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक कर चिराग की जगह खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. उधर चिराग ने भी राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जिसमें 95 लोग उपस्थित थे.