बिहार

bihar

ETV Bharat / city

16 वर्षों से सिर्फ ठगी गयी है बिहार की जनता- चिराग

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 16 साल की सरकार के दौरान बिहार की जनता को सिर्फ लूटा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

chirag
chirag

By

Published : Oct 27, 2021, 7:46 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJP Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रचार के आखिरी दिन अकबरपुर बेंक परती, बिरौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कुशेश्वरस्थान सीट से अपनी पार्टी की प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में वोट मांगा.

ये भी पढ़ें: चिराग ने उपचुनाव के लिए झोंकी ताकत, सभाओं में भीड़ देख पार्टी के नेता उत्साहित

सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े-हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान मे मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है. जर्जर सड़क, पलायन और पंगु शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था ने इस विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का बुरा हाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद को विकास पुरुष कहते है लेकिन प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 16 वर्षाे से बिहार की जनता को सिर्फ ठगा गया है. जब भी जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ की मांग करती है, तब उनको पिछले 15 साल की कहानी सुनाई जाती है.

ये भी पढ़ें: लालू ने नीतीश पर लगाया धोखा का आरोप, कहा- मैंने 2015 में तेजस्वी के बदले उन्हें बनाया CM

चिराग पासवान ने मौजूदा सरकार से प्रवासी बिहारियों की हत्या और उनके स्वाभिमान पर आघात का जवाब मांगा. बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीतीश कुमार के विकास के नीयत पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या विगत चुनाव में जनता ने उनको सरकार बनाने का मैंडेट दिया था?

सरकार का सात निश्चय भष्ट्राचार से भरा है और समाज को बांटने का काम करता है. सभा मंच पर लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रधान महासचिव संजय पासवान, लोजपा (राम विलास) प्रत्याशी अंजू देवी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, राष्ट्रीय सचिव शंकर झा समेत लोजपा के कई नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'जनता ने पहले ही कर दिया लालू जी का राजनीतिक विसर्जन, अब सिर्फ मनोरंजन के लिए सुनते हैं भाषण'

ABOUT THE AUTHOR

...view details