बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, खेला अबीर गुलाल

कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज जश्न का माहौल है. पीएम मोदी के कृषि कानून को वापस लेने के बाद सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यालय में खेला गया गुलाल
कांग्रेस कार्यालय में खेला गया गुलाल

By

Published : Nov 19, 2021, 5:13 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान (Withdraw of Agricultural Laws) किया है. इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे हैं. इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. मिठाइयां भी बांटी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से पटना लौटने पर बोले नीतीश- 'जिन्होंने कृषि कानून लगाया, उन्होंने ही हटाया'

'यह कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत है. किसानों ने जिस तरह से कृषि कानून का विरोध किया था, अंततः सरकार को घुटने टेकने पड़े. सरकार ने इसे वापस लिया है. हम इसका स्वागत करते हैं.'-मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस बिहार

कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल

'कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. किसानों के लिए खुशी का दिन है. कृषि कानून काला कानून था, जिसे केंद्र सरकार ने वापस लिया है. मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण आज चीन और नेपाल से भारत का संबंध खराब हुआ है. मोदी सरकार को अपनी विदेश नीति में भी बदलाव लानी होगी. कांग्रेस इसको लेकर लगातार विरोध करता रहा है. अभी भी कांग्रेस की मांग है कि भारत की जो विदेश नीति है, उसमें बदलाव होनी चाहिए. जिससे कि अपने पड़ोसी राज्यों के साथ अच्छे संबंध बनाए जा सकें.'-कौकब कादरी, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस बिहार

यह भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लिया वापस: लालू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details