बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजधानी बना नाबालिग युवकों का क्राइम स्टार्टअप, स्नैच किये मोबाइल को OLX पर करते थे सेल

नाबालिग युवक का क्राइम स्टार्टअप राजधानी पटना बनता जा रहा है. पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो स्नैच किया हुआ मोबाइल को फर्मेट कर नया कवर और चार्जर लगाकर OLX पर बेच देते थे. पुलिस के गिरफ्त में आये तीनों छात्रों ने स्वीकार किया है कि वे चोरी के मोबाइल को नया बनाकर बेचने के काम करता थे.

स्नैच किये मोबाइल को OLX पर करते थे सेल
स्नैच किये मोबाइल को OLX पर करते थे सेल

By

Published : Aug 28, 2021, 4:11 AM IST

पटना: राजधानी पटना में (Crime In Patna) अपराधी, अपराधकरने के नये-नये तरीके इजाद करन में लगे हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसका राज गिरफ्तार नाबालिग लड़कों ने खोला है. गिरफ्तार नाबालिग छात्र फर्जी बिल बनाकर(Making Fake Bills) और कवर चेंज (Cover Change) कर चोरी का मोबाइल बेचते (Sell Stolen Mobile) थे. चोरी का मोबाइल बेचने के लिए नाबालिग छात्रों ने तीन सेंटर खोल रख थे. काफी सारा स्नैच किया और चोरी किया हुआ सामान ये नाबालिग छात्र OLX पर बेचते थे. इनके पास से दर्जनों मोबाइल फोन, एक फर्जी बिल, मोबाइल फोन पैकिंग प्लास्टिक, दो फर्जी नंबर प्लेट, कंपनी के डी चार्जर व इयर फोन पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पटना के अगमकुआं थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त दर्जनभर गाड़ियां जलकर खाक

दरअसल, गिरफ्तार नाबालिग छात्र फर्जी बिल बनाकर और कवर चेंज कर चोरी का मोबाइल बेचते थे. गिरफ्तार नाबालिग छात्रों ने खोल रखे रखे थे तीन सेंटर, काफी सारे स्नैच किये और चोरी किये सामान पुलिस ने बरामद किए है. 300 से अधिक चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल को इन नाबालिग युवकों ने नया बना कर ओएलएक्स पर बेच दिया है. कई इलाकों में घूमघूम कर चैन स्नैचिंग करने वाले और फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में शुक्रवार को ही आए चेन स्नैचर सूरज से मिला था गिरफ्तार नाबालिग युवकों का कनेक्शन.

देखें वीडियो

दरसल पटना पुलिस ने एक चेन स्नैचिंग के जरिये कई तार को जोड़ते हुए एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो खुद का क्राइम स्टार्टअप शुरू किया था. यह खुद गिरफ्तार तीन नाबालिग छात्रों ने कबूला है. सबसे हैरत की बात ये है कि गिरफ्तार छात्रों में दो कंकड़बाग के बड़े निजि स्कूल के स्टूडेंट व कॉलेज ऑफ कॉमर्स का एक छात्र शामिल है. जिसे कंकड़बाग थाना क्षेत्र से कंकड़बाग की पुलिस व पत्रकार नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-आपराधिक गतिविधियों में शामिल इलाके के 10 लोगों को करवाया जाएगा बॉन्ड डाउन : SSP

उसके पास से दर्जनों मोबाइल फोन, एक फर्जी बिल, मोबाइल फोन पैकिंग प्लास्टिक, दो फर्जी नंबर प्लेट, कंपनी के डी चार्जर व इयर फोन, कंपनी के डी मोबाइल कवर, एटीएम समेत अन्य कई सारे सामान बरामद हुए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी चेन स्नैचर के सूरज की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. तीनों के खिलाफ कंकड़बाग थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. इन तीनों की गिरफ्तारी एफ सेक्टर से हुई है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों छात्र चेन स्नैचर सूरज के लिए काम करते थे. हालांकि सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ सात रिसिवर को भी गिरफ्तार किया गया है. सूरज मोबाइल झपट कर यह तीनों छात्रों को कम दामों में बेच देता था. इसके बाद उस मोबाइल को पूरा नया बनाने में आरोपित छात्र जुट जाते थे. पहले मोबाइल को फॉर्मेट मारते थे फिर मोबाइल के कवर को चेंज कर देते थे.

ये भी पढ़ें-इधर बेटी की चिता जलते ही बुझ गई मां की उम्मीद, उधर प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रही 'लाडली'

इसके बाद उसे नया बनाने के लिए कंपनी के डी चार्जर, डी इयर फोन और डी मोबाइल डब्बा लेकर उसे मोबाइल पैकिंग प्लास्टिक में पैक कर देते थे. इसके बाद उसे बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाल देते थे. खरीददार को कोई शक न हो इसके लिए गिरफ्तार छात्रों ने याशिका कम्युनिकेशन का बिल बुक भी छपवा रखा था, जिसमें अपना मुहर लगा उसे बेच देते थे.

क्राइम स्टार्टअप के बाद इनलोगों ने तीन सेंटर खोल रखे थे. पुलिसिया पूछताछ में आरोपित छात्रों ने बताया कि वह इस क्राइम स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए तीन जगह अलग-अलग फ्लैट लिये हुए थे. जिसमें यह चोरी का मोबाइल को नया बनाकर बेचने का काम करते थे. गिरफ्तार आरोपित में कॉलेज ऑफ कॉमर्स का छात्र अंशु की गिरफ्तारी कंकड़बाग के एक हॉस्पिटल से हुआ है. अंशु ने ही पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट से हुए चेन स्नैचिंग में लाइनर का काम किया था.

ये भी पढ़ें-बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, बोरे में बंद कर तालाब में फेंकी लाश

गिरफ्तार तीनों छात्रों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वह चोरी के मोबाइल को नया बनाकर बेचने के काम करता थे. बताते चलें कि राजधानी में अपराधियों के हौसेले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले ही. बताते चलें कि राजधानी पटना मं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने गोली (Firing In Land Dispute) चला दी.

एक शख्स के पैर में यह गोली लग गई. फायरिंग के दौरान इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वालों को खदेड़ा. इस दौरान लोगों एक मारुति वैन को जब्त कर लिया. घटना की सूचना के बाद पटना पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details