पटना: राजधानी पटना में (Crime In Patna) अपराधी, अपराधकरने के नये-नये तरीके इजाद करन में लगे हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसका राज गिरफ्तार नाबालिग लड़कों ने खोला है. गिरफ्तार नाबालिग छात्र फर्जी बिल बनाकर(Making Fake Bills) और कवर चेंज (Cover Change) कर चोरी का मोबाइल बेचते (Sell Stolen Mobile) थे. चोरी का मोबाइल बेचने के लिए नाबालिग छात्रों ने तीन सेंटर खोल रख थे. काफी सारा स्नैच किया और चोरी किया हुआ सामान ये नाबालिग छात्र OLX पर बेचते थे. इनके पास से दर्जनों मोबाइल फोन, एक फर्जी बिल, मोबाइल फोन पैकिंग प्लास्टिक, दो फर्जी नंबर प्लेट, कंपनी के डी चार्जर व इयर फोन पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-पटना के अगमकुआं थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त दर्जनभर गाड़ियां जलकर खाक
दरअसल, गिरफ्तार नाबालिग छात्र फर्जी बिल बनाकर और कवर चेंज कर चोरी का मोबाइल बेचते थे. गिरफ्तार नाबालिग छात्रों ने खोल रखे रखे थे तीन सेंटर, काफी सारे स्नैच किये और चोरी किये सामान पुलिस ने बरामद किए है. 300 से अधिक चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल को इन नाबालिग युवकों ने नया बना कर ओएलएक्स पर बेच दिया है. कई इलाकों में घूमघूम कर चैन स्नैचिंग करने वाले और फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में शुक्रवार को ही आए चेन स्नैचर सूरज से मिला था गिरफ्तार नाबालिग युवकों का कनेक्शन.
दरसल पटना पुलिस ने एक चेन स्नैचिंग के जरिये कई तार को जोड़ते हुए एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो खुद का क्राइम स्टार्टअप शुरू किया था. यह खुद गिरफ्तार तीन नाबालिग छात्रों ने कबूला है. सबसे हैरत की बात ये है कि गिरफ्तार छात्रों में दो कंकड़बाग के बड़े निजि स्कूल के स्टूडेंट व कॉलेज ऑफ कॉमर्स का एक छात्र शामिल है. जिसे कंकड़बाग थाना क्षेत्र से कंकड़बाग की पुलिस व पत्रकार नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-आपराधिक गतिविधियों में शामिल इलाके के 10 लोगों को करवाया जाएगा बॉन्ड डाउन : SSP
उसके पास से दर्जनों मोबाइल फोन, एक फर्जी बिल, मोबाइल फोन पैकिंग प्लास्टिक, दो फर्जी नंबर प्लेट, कंपनी के डी चार्जर व इयर फोन, कंपनी के डी मोबाइल कवर, एटीएम समेत अन्य कई सारे सामान बरामद हुए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी चेन स्नैचर के सूरज की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. तीनों के खिलाफ कंकड़बाग थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. इन तीनों की गिरफ्तारी एफ सेक्टर से हुई है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों छात्र चेन स्नैचर सूरज के लिए काम करते थे. हालांकि सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ सात रिसिवर को भी गिरफ्तार किया गया है. सूरज मोबाइल झपट कर यह तीनों छात्रों को कम दामों में बेच देता था. इसके बाद उस मोबाइल को पूरा नया बनाने में आरोपित छात्र जुट जाते थे. पहले मोबाइल को फॉर्मेट मारते थे फिर मोबाइल के कवर को चेंज कर देते थे.