बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार कैबिनेट की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश होंगे शामिल

नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर 1:30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू होगी. आम बजट पेश होने की वजह से कैबिनेट की बैठक के समय में बदलाव किया गया है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी. पढ़िए पूरी खबर...

बिहार कैबिनेट की बैठक
बिहार कैबिनेट की बैठक

By

Published : Feb 1, 2022, 11:11 AM IST

पटना:आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Bihar Cabinet Meeting) कैबिनेट की बैठक करेंगे. पहले बैठक का समय सुबह 11:30 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन आम बजट को लेकर अब कैबिनेट की बैठक के समय में बदलाव करते हुए 1:30 बजे किया गया है. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश का निर्देश- 'सभी योग्य लाभुकों का बनना चाहिए आवास, कोई भी छूटे नहीं'

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय में रहेंगे तो वहीं, सभी मंत्री अपने-अपने विभाग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सचिव सूचना प्रावैधिकी विभाग और प्रबंध निदेशक बेल्ट्रॉन को दिशा निर्देश दिया गया है. कोरोना के कारण सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कैबिनेट की बैठक करने का फैसला लिया है.

वहीं, कोरोना की वजह से पिछली बार भी सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही किया था. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों के मंत्री भी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री ने विजय कुमार चौधरी ने दिए संकेत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details