पटना:बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पद पर नियुक्ति के लिए 1 हजार 241 उम्मीदवारों (Candidates) की सूची पथ निर्माण विभाग को सौंपी है. पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने यह जानकारी दी है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) ने यह जानकारी दी. इस सूची से पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और योजना एवं विकास विभाग में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की जानी है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश का कार्यक्रम: आज 4 सड़कों का लोकार्पण, अनलॉक-6 पर फैसला, शाम में कैबिनेट की बैठक
अमृतलाल मीणा के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि उम्मीदवारों को विभागों का आवंटन मेरिट कम चॉइस (Merit Cum Choice) के सिद्धांत पर किया जाएगा. अमृतलाल मीणा के अनुसार इसके लिए सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन चॉइस मांगा जाएगा और विभाग द्वारा वेबसाइट पर लिंक भी जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों से पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट का अवलोकन करते रहने का आग्रह किया गया है.
बिहार सरकार के जल संसाधन, पथ निर्माण, भवन निर्माण सहित कई विभागों में सहायक अभियंताओं के पद वर्षो से रिक्त पड़े हैं. सहायक अभियंताओं के पद रिक्त होने से विकास कार्य पर खासा असर पड़ रहा है लेकिन अब बीपीएससी की ओर से सूची सौंपने के बाद जल्द ही इनकी नियुक्ति भी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-जल्द शुरू होगा पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण, 400 करोड़ की आएगी लागत
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1,121 करोड़ रुपये की लागत की 130 किलोमीटर लंबी चार राज्य उच्च पथों का लोकार्पण किया है. पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के उद्घाटन की भी चर्चा थी, लेकिन अब अलग से उसके लिए कार्यक्रम आयोजित होगा.