पटना (मसौढ़ी):बिहार की राजधानी पटना के पासमसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल (Masaurhi Sub Divisional Hospital) की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. अप्रैल 2018 में अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन किया गया था. उस समय मसौढ़ी वासियों के बीच उम्मीद जगी थी कि, अब किसी भी मरीज को ब्लड के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन पिछले एक साल से अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद पड़ा है और मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें-छपरा सदर अस्पताल में डीएम के दौरे से पहले साफ सफाई, लेकिन मरीजों ने खोली पोल
एक साल से बंद है ब्लड स्टोरेज यूनिट:मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल का ब्लड स्टोरेज यूनिट पिछले एक साल से बंद पड़ा है. यहां मरीजों को ब्लड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अधिकांश मरीजों को यहां से रेफर किया जा रहा है या फिर किसी तरह से ब्लड की उपलब्धता पूरी की जा रही है. अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए तीन महीने पहले आवेदन भेजा गया लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हो पाया है. वहीं दूसरा कारण एनिथिसिया के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होना भी बताया जा रहा है.