बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भाजपा सांसद मनोज तिवारी को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.

patna
मनोज तिवारी

By

Published : Apr 23, 2021, 1:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली :देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनामामलों के बीच कई बड़े नेता और सेलिब्रेटी भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक और एक्टर मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें :कोरोना से लड़ाई में हांफ रहा बिहार, सवाल- दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थी सरकार?

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि, मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का बुखार महसूस किया तो आज टेस्ट कराया..जिसके बाद मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें..मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जहां गुरुवार को कोरोना के 26,169 नए मामले सामने आए और 306 मरीजों की मौत दर्ज हुई.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details