बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CAA पर लोगों को जागरुक करने के लिए BJP ने शुरू की कवायद, पहुंच रहे लोगों के बीच

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बीजेपी विपक्ष की रणनीतियों से निपटने की तैयारी कर चुकी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निचले स्तर तक पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बाबत प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

bjp
bjp

By

Published : Jan 9, 2020, 4:11 PM IST

पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष के हमले के बाद बीजेपी ने भी विपक्ष को मात देने की तैयारी कर ली है. पार्टी नेता हर स्तर पर जनता के पास पहुंचने की कवायद में जुटे हैं. वार्ड स्तर पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भेजा जा रहा है.

वार्ड स्तर तक जाएंगे कार्यकर्ता और नेता
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बीजेपी विपक्ष की रणनीतियों से निपटने की तैयारी कर चुकी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निचले स्तर तक पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बाबत प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप वार्ड स्तर पर जाएं, लोगों की बैठक करें और वंदे मातरम का नारा लगाकर आम लोगों का उत्साह बढ़ाएं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विपक्ष की रणनीति से निपटने के लिए बीजेपी तैयार
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बीजेपी विपक्ष पर लगातार आम लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा रही है. कई जगह इस कानून के खिलाफ आंदोलन हुए हैं. इन परिस्थितियों ने निपटने के लिए अब बीजेपी कार्यकर्ता और नेता राज्य स्तर से लेकर वार्ड तक पहुंच रहे हैं और लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details