बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में चारों आतंकियों को गुरुवार को एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह पहली बार पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. गोपालगंज में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने के लिए गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. आगे पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Aug 6, 2021, 5:12 PM IST

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

प्रियंका ने फोन कर प्रेमी को घर बुलाया, कहा- तुम आ जाओ, वो पहुंचा तो पापा ने देख लिया...

गोपालगंज में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने के लिए गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. युवक के घर परिजनों के साथ ही डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम ने भी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. युवक परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं.

Darbhanga Parcel Blast: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से NIA कोर्ट में पेश हुए चारों आतंकी

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में चारों आतंकियों को गुरुवार को एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.

बैंड बाजे के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का पार्टी कार्यालय में स्वागत

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह पहली बार पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. वहीं पार्टी कार्यालय में स्वागत के लिए बैंड बाजे अभी से ही बजने लगे हैं.

Tokyo Olympics: CM नीतीश ने दी विवेक सागर को बधाई, कहा- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

भाजपा में सबसे ज्यादा SC-ST सांसद-विधायक, हम सबको साथ लेकर चलते हैं- शाहनवाज
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. अभी भी भाजपा में सबसे ज्यादा सांसद और विधायक दलित और पिछड़े वर्ग से हैं. वहीं उन्होंने राजद के द्वारा मंडल दिवस कार्यक्रम मनाए जाने को लेकर भी बयान दिया है.

JDU सांसद का बड़ा बयान, केंद्र सरकार नहीं कराएगी तो बिहार में CM नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना
जातीय जनगणना पर सियासत जारी है. बिहार के सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू Caste Census पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर केन्द्र सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है तो बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कराएंगे.

'होशियार! करे के बा..लड़े के बा.. जीते के बा.. बिहार में सरकार बदले के बा'
'दुश्मन होशियार.. जागा है बिहार.. किया है ये ललकार.. बदलेंगे सरकार..' गीत का मुखड़ा है. इस गीत और करे के बा..लड़े के बा..जीते के बा.. नारे के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार चुनावी राग छेड़ दिया है.

मुंगेर में उफनाई गंगा तो लोगों ने कहा- 'इस बार तो तबाही तय है'
मुंगेर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसे लेकर दियारा में बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर करे हैं. डीएम ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. आगे क्या?

बिहार के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- ट्रफ रेखा के कारण बन रहे ऐसे हालात
पटना सहित बिहार के 25 जिलों में आसमान में अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि पटना भागलपुर, मुंगेर, बांका में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह हालात मौसम के ट्रफ लाइन बनने के कारण बन रहा है.

Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया और मुखिया पति शशि झा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद लोग मुसरीघरारी एनएच-28 को जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details