पटना: कोरोना काल (Corona Period) और उसके बाद टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों ने अतुलनीय काम किया है. इसको लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने इस बार कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के बीच दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार, 3 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे पटना के आईजीआईएमएस कैंपस (IGIMS Patna) में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स के बीच दीपोत्सव मनाया जायेगा. यह दीपोत्सव देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने और प्रदेश में पहले डोज का टीकाकरण 5 करोड़ के पार होने पर मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बतायी बड़ी उपलब्धि
बुधवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के अलावा भाजपा के कई नेता और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया. वैक्सीनेशन अभियान में भी प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों भूमिका काफी अहम है. उनके इस योगादन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में यह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पटना के आईजीआईएमएस कैंपस में आयोजित किया जा रहा है.