बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव गए दिल्ली, कहा- पिताजी से मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत करनी है

बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बन गई है. अब मंत्रीमंडल विस्तार पर चर्चा हो रही है. इसी को लेकर महागठबंध में शामिल राजद के बड़े नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. जहां वो अपनी बहनों से राखी बांधवाने के साथ-साथ RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात कर मंत्रीमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 11, 2022, 8:44 PM IST

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिताजी का आशीर्वाद लेना है और रक्षाबंधन भी है. हमारी 6 बहनें दिल्ली में ही हैं. रात में ही बहनों से राखी भी बंधवाना है. साथ ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी करनी है तो इन सब कार्यों को लेकर ही हम भी दिल्ली जा रहे हैं और वहां जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर पिताजी से विस्तृत चर्चा भी हमें करनी है.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन सरकार में हो सकते हैं 36 मंत्री, RJD कोटे में 18 और JDU को मिलेंगे 12 मंत्री पद

तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना :जब उनसे सवाल किया गया कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी है, कई विपक्षी नेता भी आपसे मिलना चाहते हैं क्या?. दिल्ली में आप उन नेताओं से मिलेंगे. तो, उन्होंने कहा कि देखे कई नेताओं से बातचीत भी हुई है, कई हमें बधाई भी दिए हैं. दिल्ली में कई नेताओं से हमें मिलना भी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से भी हमारी बात हुई है. ऐसे कई नेता हैं जो वहां इंतजार में हैं और हम उनसे भी दिल्ली में रहकर मिलेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार की बात करने के लिए ही तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के पास गए हैं. उनका साफ साफ कहना है कि लालू यादव के आदेश से ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और इन बातों की चर्चा करने ही वो दिल्ली जा रहे हैं.

'मेरी एक बहन सिंगापुर में रहती है. बाकि छह बहनें दिल्ली में रहती हैं. रक्षाबंधन का जो मुहर्त है, वो सुबह तक का ही है तो रात में ही जाकर राखी बंधवांगे और आशीर्वाद के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी से मंत्रीमंडल के विस्तार के लिए जो बातें होनी है, वो करेंगे. कई लोगों से फोन पर बात हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी बात हुई है. उन्होंने भी मुझे बधाई दी है. बाकी सब लोगों से फोन से लेकर ट्विटर पर सबलोग से संपर्क है हीं. उन्होंने भी न्योता दिया है कि आकर मिलें.'- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

अहम विभाग आरजेडी अपने पास रखेगी! :गौरतलब है किबिहार में बुधवार को महागठबंधन की सरकार ने शपथ ले लिया है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. नए नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों का अनुपात ठीक वैसा ही देखने को मिल सकता है जैसा कि 2015 में था. राजद समेत महागठबंधन के तमाम दलों को विभाग आवंटित किए जाएंगे जो पूर्व में बीजेपी के पास थे. क्योंकि पिछली बार भी वैसा ही हुआ था.


कांग्रेस और हम को भी मिलेगा मंत्रिमंडल में जगह :बता दें कि2015 में जब महागठबंधन और जदयू की सरकार थी और उसके बाद महागठबंधन और जदयू के रास्ते अलग हुए तो राजद के पास जितने विभाग थे. वह बीजेपी को दे दिए गए थे. राजद सूत्रों की मानें तो इस बार भी राजद के पास कुछ वैसे अहम विभाग जरूर आ सकते हैं. जिस पर अभी पार्टी स्तर पर तैयारी भी चल रही है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में शामिल तमाम दलों के बीच कुछ अन्य अहम विभाग को विधायकों की संख्या के अनुपात में बांटा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details