पटना:बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवालने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते (Sanjay Jaiswal Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना बेकार है, वो कभी पीएम नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि बिहार में एनडीए का गठबंधन टूटने के पीछे पीएफआई का बड़ा हाथ रहा है. बिहटा के एक निजी होटल में आयोजित भाजपा की प्रेस वार्ता में जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार केवल एक स्टांप सीएम हैं. उनका रिमोट कंट्रोल लालू प्रसाद यादव के पास है, जिससे वह कंट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को दिया चैलेंज- 2024 का चुनाव अकेले दम पर लड़कर दिखाएं
संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना :उन्होंने कहा कि फुलवारीशरीफ में पीएफआई के एजेंट पकड़े गए और यहां तक कि देश में कहीं भी बड़ी घटना होती है तो बिहार से जरूर उसका नाता रहता है. साथ ही संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल एक स्टांप सीएम हैं और उनका रिमोट कंट्रोल लालू प्रसाद यादव के पास है, जिससे वह कंट्रोल कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि जब मन किया किसी को मंत्री से हटा दिया, जब मन किया मंत्री पद पर किसी को बैठा दिया. संजय जायसवाल ने आगे कहा कि पिछले 27 साल में नीतीश कुमार कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं. इसके अलावा 8 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन्हें विपक्ष के लोग चने के झाड़ पर चढ़ा रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखा रहे हैं, लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.
'प्रधानमंत्री वह बनता है जिसका बहुमत हो लेकिन विपक्ष में एकजुटता नहीं है. अगर ऐसा हाल रहा तो प्रधानमंत्री बनना तो दूर सरकार भी नहीं चल पाएगी, जो 1996 में हुआ था. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जहां तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी का वादा तो किया लेकिन नौकरी तो नहीं मिली, बल्कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ और बढ़ता गया. आए दिन दलित और निचले जाति के लोग अब निशाना बनते जा रहे हैं. जिस तरह से प्रशासन और सरकार एक साथ मिलकर सरकार को चला रही है, अगर ऐसा हाल रहा तो आने वाले समय में माफियाओं का राज कायम हो जाएगा जो बीते 2005 में राजद के सरकार में हुआ करता था.'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
'नीतीश कुमार का PM बनने का सपना नहीं होगा पूरा' :संजय जायसवाल ने कहा किजिस तरह से तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर जो व्यक्ति भाजपा में शामिल हो जाता है, उसकी छवि साफ-सुथरी हो जाती है. लेकिन जो विरोध में रहता है उसी के ऊपर सीबीआई और ईडी की नजर रहती है, जिस पर उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और जो बातें तेजस्वी यादव कह रहे हैं, उनके पिताजी के ऊपर जो भी केस हुए हैं, वह तो कांग्रेस के काल से चली आ रही है और जहां तक महागठबंधन की सरकार बनी है तो 75% मंत्री के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई मंत्री दागी हैं, इसके बावजूद भी सत्ता में बैठे हैं. गौरतलब है कि बिहार से भाजपा की सत्ता जाने के बाद लगातार बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा तमाम भाजपा के लोग नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. यहां तक की प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को लेकर भाजपा, नीतीश कुमार के ऊपर कई तरह के आरोप लगा रही है.