नई दिल्ली/पटना: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य सीपी ठाकुर ने जेटली से जुड़े संस्मरणों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.
थमाई थी पोटली
राज्यसभा सदस्य सीपी ठाकुर ने बताया कि अरुण जेटली जब बिहार में चुनाव प्रभारी बनाए गए तब वे पटना आए थे. वह बिहार के भौगोलिक रूप से उतने वाकिफ नहीं थे. लेकिन जब होटल पहुंचे तो उन्होंने मुझे कपड़े की थैलीनुमा एक पोटली थमाई. मैंने पूछा इसमें क्या है, तो उन्होंने कहा कुछ सामान है. अभी चुनाव में हमें इसकी जरूरत पड़ेगी. फिर उन्होंने कहा इसमें पैसे हैं. जो पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को देने के लिए मुझे दिया गया था. मुझे लगा आप से उपयुक्त व्यक्ति मुझे कौन मिलेगा. जिसे मैं यह पोटली देता.