बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मकर सक्रांति पर पटनावासियों के लिये तिलकुट, दही, दूध की सुधा डेयरी द्वारा मुकम्मल व्यवस्था

पटनावासियों को मकर संक्रांति के मौके पर दूध, दही, पनीर, तिलकुट की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए सुधा डेयरी ने कमर कस ली है. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है. आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उड़नदस्ते का गठन किया गया है. इसको लेकर सुधा के एमडी एस. एन. ठाकुर से लेकर सारे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

Sudha Dairy
Sudha Dairy

By

Published : Jan 12, 2022, 10:01 AM IST

पटना: मकर संक्रांति पर सुधा डेयरी (Sudha Dairy on Makar Sankranti) नगर वासियों के लिए तैयार है. सुधा डेयरी द्वारा दूध, दही, पनीर, तिलकुट की मुकम्मल व्यवस्था (Arrangement of Tilkut curd milk by Sudha Dairy) की गयी है. दावा है कि लोगों इस पर्व कहीं भी किसी तरह की समाग्री के लिये परेशानी नहीं होगी. मकर संक्रांति को लेकर पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा (Patna Dairy Project Sudha) द्वारा पटना शहरवासियों के बीच 34 लाख लीटर दुध और 7.5 लाख किलो दही की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावे 1 लाख किलोग्राम तिलकुट एवं 2 लाख किलो पनीर की भी सप्लाई करने की तैयारी है. वहीं, किसी तरह की कमी ना हो, इसको लेकर सुधा के एमडी एस एन ठाकुर से लेकर सारे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...

पटना डेयरी प्रोजेक्ट द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधापूर्वक प्रचुर मात्रा में दूध, दही पनीर एवं तिलकुट की आपूर्ति करने के लिए 7 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. यह टीम पटना शहर के अलावे वैशाली, सारण एवं नालंदा जिलों में भ्रमण करेगी. इसके अलावे दूध के टैंकर भी डेयरी की ओर से चलाया जाएगा. साथ ही दूध का यह टैंकर राजधानी के सिटी चौक, बोरिंग रोड, राजेन्द्रनगर, कदमकुआ, राजवंशीनगर और जगदेवपथ इलाकों में मौजूद रहेंगे. दही एक्सप्रेस 15 जनवरी तक चलता रहेगा. राजधानी पटना में मकर संक्रांति को लेकर सुधा डेयरी ने कमर कस लिया है. एमडी सुधा डेयरी एस. एन. ठाकुर ने बताया कि दूध के टैंकर भी डेयरी की ओर से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अस्पताल परिसर के शेड में नहीं बैठ सकेंगे मरीज के परिजन, कोरोना के कारण पीएमसीएच का फैसला!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details