पटना: मकर संक्रांति पर सुधा डेयरी (Sudha Dairy on Makar Sankranti) नगर वासियों के लिए तैयार है. सुधा डेयरी द्वारा दूध, दही, पनीर, तिलकुट की मुकम्मल व्यवस्था (Arrangement of Tilkut curd milk by Sudha Dairy) की गयी है. दावा है कि लोगों इस पर्व कहीं भी किसी तरह की समाग्री के लिये परेशानी नहीं होगी. मकर संक्रांति को लेकर पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा (Patna Dairy Project Sudha) द्वारा पटना शहरवासियों के बीच 34 लाख लीटर दुध और 7.5 लाख किलो दही की सप्लाई की जा रही है. इसके अलावे 1 लाख किलोग्राम तिलकुट एवं 2 लाख किलो पनीर की भी सप्लाई करने की तैयारी है. वहीं, किसी तरह की कमी ना हो, इसको लेकर सुधा के एमडी एस एन ठाकुर से लेकर सारे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...