पटना:शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सीट वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पटना विश्वविद्यालय (PU) और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) समेत 4 विश्वविद्यालयों में करीब 20000 सीटें बढ़ाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में एक करोड़ बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट से उजागर हुई सच्चाई
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा सीटों की वृद्धि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में हुई है. जहां 41 महाविद्यालयों में 10200 सीटों की वृद्धि की गई है. वहीं छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 19 महाविद्यालयों में 4736 सीट बढ़ाई गई है. इसके अलावा भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालयों में 3448 सीटें बढ़ाई गई हैं.
इधर, पटना विश्वविद्यालय के 4 महाविद्यालयों में कुल 515 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिसमें पटना साइंस कॉलेज में 60 सीट, पटना कॉलेज में 180 सीट, पटना वूमंस कॉलेज में 260 सीट के अलावा कला एवं शिल्प महाविद्यालय में 15 सीटों की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें
हर साल इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों को राज्य के बाहर के कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता है या वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, क्योंकि बिहार में विश्वविद्यालयों में उपलब्ध सीटों की संख्या कम है. इसे देखते हुए कई विश्वविद्यालयों ने सीट वृद्धि का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को दिया था. सरकार के इस निर्णय से हजारों छात्र अब सीट के अभाव में नामांकन के लिए भटकने को मजबूर नहीं होंगे.
बता दें कि बिहार में हायर एजुकेशन में ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो यानी सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने की कवायद सरकार की ओर से हो रही है. इस दिशा में सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है.