पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि देश की जांबाज सेना पीओके में कार्रवाई कर रही है. प्रधानमंत्री लगातार सेना के हौसले को बढ़ा रहे हैं. देश की जनता भी इस बात को लेकर गर्व महसूस कर रही है. लेकिन, कांग्रेस के नेता पाकिस्तानी प्रवक्ता बनकर बयानबाजी करने में लगे हैं.
राफेल डील पर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस को घेरा, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस
बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि कांग्रेस के समय में राफेल विमान क्यों नहीं खरीदी गई थी?
कांग्रेस पर लगाया देश को तोड़ने का आरोप
अजित चौधरी ने कहा कि राफेल विमान के खरीद पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे. जिस समय कांग्रेस को देश की सुरक्षा और सैनिकों की सुरक्षा पर काम करना था, तब उन्हें भ्रष्टाचार दिख रहा था. वहीं, प्रधानमंत्री जब देश के रक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, तब कांग्रेस देश को तोड़ने वाली बयान दे रही है.
राफेल को लेकर कांग्रेस से सवाल
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि उनके समय में राफेल विमान क्यों नहीं खरीदी गई थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय राफेल की खरीद पर वे लोग भ्रष्टाचार करना चाहते थे. जब यूपीए की सरकार थी, तब राफेल की डील पर निर्णय लेने के बाद फिर से उस पर विचार कर रहे थे. इससे कांग्रेस की भ्रष्टाचार की नीति साफ दिखती है.