बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Budget Session 2022: AIMIM विधायक ने उठाया मॉब लिंचिंग का मुद्दा, कठोर कार्रवाई की मांग की

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने विधानसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस मामले के आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की. इमान ने कुछ घटनाओं का उल्लेख भी किया. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने की भी मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

विधानसभा
विधानसभा

By

Published : Feb 28, 2022, 1:11 PM IST

पटना: एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने विधानसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा (mob lynching issue in assembly) उठाया. उन्होंने इन मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. बिहार विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Assembly Budget Session) के दूसरे दिन ध्यानाकर्षण के दौरान अख्तरुल इमान ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों की निर्मम हत्या हो रही है. अब तक 7 लोगों की मॉब लिंचिंग की घटना हुई है.

उन्होंने कहा कि पटना में दो की, समस्तीपुर में 3 लोगों की मॉब लिंचिंह हुई है. अख्तरुल इमान ने इस मामले में सरकार बयान देने की मांग की. साथ ही कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा मिले. उन्होंने कहा कि कुरान को जो न माने वह मुसलमान नहीं है. हिन्दू आस्था के ग्रंथों को जो न माने वो हिन्दू नहीं है. देश के संविधान को जो न माने भारतीय नहीं है. हमारी नागरिकता को समाप्त करने की बात कही जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA के बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, कहा- सदन से बर्खास्त होने चाहिए हरिभूषण ठाकुर

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vidhan Sabha Speaker Vijay Sinha) ने कहा कि संविधान में सभी की आस्था और जिमेदारी पर बहस होगी. प्रोटोकॉल का पालन नहीं होना और लखीसराय की घटना पर डीजीपी ने 15 दिन का समय मांगा है. जब तक जांच चल रही है, तब तक डीएसपी और थाना प्रभारी को वहां के प्रभार से हटा दिया जायेगा ताकि जांच प्रभावित ना हो. डीजीपी और मुख्यसचिव अपना जबाब लिखित देंगे. उन्होंने कहा कि जिन दो विधायकों का मामला आया है, सदन की कार्यवाही के बाद उनसे बात की जाएगी. हरिभूषण ठाकुर बचौल और अख्तरुल इमान से बात की जायेगी.

ये भी पढ़ें: CPIML के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details