पटना: एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने विधानसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा (mob lynching issue in assembly) उठाया. उन्होंने इन मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. बिहार विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Assembly Budget Session) के दूसरे दिन ध्यानाकर्षण के दौरान अख्तरुल इमान ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों की निर्मम हत्या हो रही है. अब तक 7 लोगों की मॉब लिंचिंग की घटना हुई है.
उन्होंने कहा कि पटना में दो की, समस्तीपुर में 3 लोगों की मॉब लिंचिंह हुई है. अख्तरुल इमान ने इस मामले में सरकार बयान देने की मांग की. साथ ही कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा मिले. उन्होंने कहा कि कुरान को जो न माने वह मुसलमान नहीं है. हिन्दू आस्था के ग्रंथों को जो न माने वो हिन्दू नहीं है. देश के संविधान को जो न माने भारतीय नहीं है. हमारी नागरिकता को समाप्त करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA के बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, कहा- सदन से बर्खास्त होने चाहिए हरिभूषण ठाकुर