पटना :पटना हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्त 7 जजों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण (Appointment of 7 judges in Patna High Court) की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शताब्दी भवन के लॉबी में ये शपथ ग्रहण समारोह दोपहर एक बजे हुआ. बिहार न्यायिक सेवा कोटा से जस्टिस शैलेन्द्र सिंह, जस्टिस अरुण कुमार झा, जस्टिस जितेंद्र कुमार, जस्टिस आलोक कुमार पाण्डेय, जस्टिस सुनील दत्त मिश्र, जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह और जस्टिस चंद्र शेखर झा ने पटना हाईकोर्ट के जज रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली.
ये भी पढ़ें - पटना HC में NH पर 50-100 KM की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाये जाने को लेकर PIL दायर
पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या :इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जज,अधिवक्तागण व अधिकारी उपस्थित रहे. बिहार न्यायिक सेवा के सात अधिकारियों को पटना हाईकोर्ट में जज बनाए जाने की अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने जारी किया था. 4 मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट कालेजीयम ने न्यायिक सेवा कोटा के सात अधिकारियों का पटना हाईकोर्ट मे जज के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की थी. पटना हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा के सात अधिकारियों के पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या फिलहाल 34 हो चुकी है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट में 27 जज कार्यरत थे.