बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजधानी में 3 कटे सिर किसके? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

अभी तक तीनों सिर की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटनास्थल के पास से कोई धड़ बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक FSL जांच के बाद सच समाने आएगा.

कांतेश कुमार

By

Published : Jun 7, 2019, 6:04 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना इलाके से तीन कटे हुए सिर बरामद होने के बाद दहशत फैला हुआ है. इस मामले की जांच में जुटे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार का कहना है कि फथुआ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीनों सिर की जांच करने के लिए एफएसएल यानि फॉरेंसिक साइंस लैबोटरी की टीम भी बुलाई गई है.

कांतेश कुमार का कहना है कि जहां कटे हुए सिर मिले थे वहां डॉग स्क्वायड से भी जांच करवाई जा रही है. वहीं, अभी तक तीनों सिर की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटनास्थल के पास से कोई धड़ बरामद हुआ है. तीनों सिर को देखकर ऐसा लगता है कि हत्याएं एक हफ्ते पहले की गई थीं और सिर को धड़ से धारदार हथियार से अलग किया गया है.

एसपी कांतेश कुमार ने दी जानकारी

DNA से होगी शिनाख्त
कांतेश कुमार ने कहा कि सिरों की पहचान के लिए डीएनए को सुरक्षित रखा जा रहा है. फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी. पुलिस की सबसे पहली प्रथामिकता इनकी पहचान करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details