पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 19वां दिन (19th Day OF Bihar Budget Session) है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) आज प्रश्नकाल से 11 बजे से शुरू होगी. गृह विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग सहित कई विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे. इन प्रश्नों का प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. सरकार की ओर से आज कई राजकीय विधेयक भी सदन में पेश किया जायेंगे. इन विधेयकों को सरकार सदन से पास पारित करायेगी.
ये भी पढ़ें: स्पीकर की पहल, बिहार में विधायकों को बांटी गई संविधान की मूल प्रति
प्रश्नकाल में गृह विभाग, वाणिज्य कर विभाग , वित्त विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटी विभाग और निर्वाचन विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद आज भी शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार की तरफ से मंत्री जवाब देंगे.