पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ( Bihar Health Minister Mangal Pandey ) ने कहा है कि मोतिहारी के कई क्षेत्रों में 18 प्लस के उम्र वाले लोग शत-प्रतिशत टीका लगवाकर देश में मिशाल पेश कर रहे हैं. दो प्रखंडों और एक नगर परिषद के बाद अब मोतिहारी नगर निगम ( Motihari Municipal Corporation ) में भी 18 प्लस के लाभार्थियों का टीकाकरण (Vaccination) शत-प्रतिशत किया गया है.
ये भी पढ़ें:Mega Vaccination Campaign: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- 'लक्ष्य की ओर बढ़ रहा अभियान'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे न सिर्फ वैक्सीनेशन महाअभियान को गति मिलेगी, बल्कि राज्यवासी भी इससे प्रेरित होंगे और टीका लगवाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मोतिहारी नगर निगम 18 प्लस के लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के सहयोग और संकल्प से राज्य सरकार वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को आवश्य पूरा करेगी.