बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए समाजसेवियों ने चलाया जागरुकता अभियान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए समाजसेवियों ने जागरुकता अभियान चलाया. वहीं, लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 30, 2021, 7:48 PM IST

नालंदा:कोरोना वायरससे बचाव के लिए समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार ने जन-जागरुकता अभियान चलाया गया. यह जन-जागरुकता अभियान बिहारशरीफ के सोहसराय, देवीसराय, रामचन्द्रपुर, भरावपर, महात्मा गांधी रोड़, पुलपर चैराहा, अस्पताल चैराहा, अम्बेर मोड़ सहित कई मोहल्लों में चलाया गया.

यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन

कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
इस दौरान लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी प्रमुखता से बताए गए. मौके पर लोगों के बीच समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव और समाज सेवी धीरज कुमार ने कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने सैनिटाइजेश का उपयोग करने व घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.

उन्होंने कहा कि अपने देश की परम्परा के अनुसार नमस्कार करें हाथ न मिलाएं. जरूरी न हो तो यात्रा से बचें. साथ ही साथ सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करें. समाजसेवियों ने दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि में दुकानें खोलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details