नालंदा:बिहार के नालंदा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर (Rajgir International Tourist Place in Nalanda) जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचने का एक वीडियो (Zoo-Safari Tickets Selling in black Video Viral in Nalanda) खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कर्मी दो लोगों को टिकट देते हुए, अलग-अलग जगहों पर बेचने की सलाह दे रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स जू-सफारी कर्मी सुजीत कुमार है. वीडियो सामने आने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएफओ विकास अहलावत ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि इस मामले में जू प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है ना ही इस मामले में किसी अधिकारी ने कोई सफाई दी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में गुलजार हुआ बिहार का राजगीर, जानें जू सफारी में क्या है खास
राजगीर जू-सफारी का टिकट ब्लैक में बेचा जा रहा है:राजगीर जू-सफारी के अधिकारी लाख दावे कर ले की जू-सफारी का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाता है. मगर हकीकत कुछ और ही है. टिकट काउंटरों पर कुछ घंटे बाद ही टिकट मिलना बंद हो जाता है. जिसके कारण यहां आने वाले पर्यटकों को ब्लैक से टिकट खरीदना पड़ता है. टिकटों को ब्लैक कोई और नहीं करता है. बल्कि यहां तैनात वनकर्मी ही अपने चहेते द्वारा करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जू सफारी के कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जू-सफारी के वन अधिकारी द्वारा 1 माह पहले सफारी की टिकट ऑनलाइन होने की बात कही गई थी. मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है. यही कारण है कि टिकट ब्लैकमार्केटिंग का काम फल फूल रहा है.