नालंदा:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक प्रखंड हरनौत पहुंचे. यहां उन्होंने जाप उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा कर लोगों से वोट मांगा. संजय सिंह उर्फ पप्पू के पक्ष में वोट मांगते हुए पप्पू यादव ने 6 महीने में पूरे बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा किया.
नालंदा में बोले पप्पू यादव- मुझ पर करें भरोसा, 6 महीने में बिहार होगा भ्रष्टाचार मुक्त
पप्पू यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सारे स्कूल, ऑफिस, सीएम, बीडीओ, सीओ, संवेदक समेत सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. बिहार बदलेगा, क्योंकि बिहार और हरनौत की जनता बदलना चाहती है.
सुशील कुमार मोदी पर तंज
पप्पू यादव ने लोगों से कहा कि आप हमें एक बार मौका दें, मैं दावा करता हूं कि मैं 6 महीने में पूरे बिहार से भ्रष्टाचार को मिटा दूंगा. जब हम किसी भ्रष्टाचारी को टिकट ही नहीं देंगे तो भ्रष्टाचार होगा कहां से. उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी तंज कसा. पप्पू ने कहा कि जो सुशील मोदी पानी में भाग जाए उसका नेता होने का कोई मतलब नहीं.
'मुझ पर एक बार भरोसा जरूर करें'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सारे स्कूल, ऑफिस, सीएम, बीडीओ, सीओ, संवेदक समेत सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. मुझ पर एक बार भरोसा जरूर करें. बिहार बदलेगा, क्योंकि बिहार और हरनौत की जनता बदलना चाहती है.