मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंकने के मामले (Acid Attack in Muzaffarpur) में फॉरेंसिक टीम पीड़िता के घर पहुंची. जिले के कुढ़नी थाना के फकुली ओपी इलाके में नाबालिग पर एसिड अटैक मामले में फोरेंसिक टीम पीड़िता के घर पहुंच कर फोरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच की. जिस कमरा में लड़की पर एसिड से अटैक किया गया, उस कमरे की प्रत्येक चीज की जांच की गई है. आपको बताते चलें कि गुरुवार की देर रात फकुली ओपी के एक गांव में घर में सो रही नाबालिग लड़की को अज्ञात बदमाशों ने खिड़की से एसिड अटैक किया था.
ये भी पढ़ें-5 दिनों से गायब महिला की हत्या, सबूत मिटाने के लिए चेहरे पर डाला तेजाब
नाबालिग पर एसिड अटैक:पूरे मामले को लेकर आज फॉरेंसिक जांच टीम पीड़िता के घर जाकर जांच-पड़ताल की है और सैम्पल इकट्ठा किया. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बाताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. फॉरेंसिक की टीम भी जांच कर रही है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.