मुधबनी(बेनीपट्टी):जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट का है. बताया जाता है कि दो नकाबपोश शातिर बदमाशों ने कर्मी से 96 हजार रुपये की छिनतई को अंजाम दिया. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ-बरांटपुर मार्ग की है.
मधुबनी: माइक्रोफाइनेंस कर्मी से 96 हजार रुपये की छिनतई, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
मधुबनी में माइक्रोफाइनेंस बंधन बैंक के कर्मी से नकाबपोश अपराधियों ने 96 हजार रुपये की छिनतई की. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक बंधन बैंक की शाखा की शुरुआत बेहटा पश्चिम टोल में मस्जिद के पास एक मकान में 27 फरवरी 2018 को की गयी. शाखा में समूह के रुपये जमा लिए जाते हैं. इसी शाखा में 8 जुलाई 2020 से समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के सोनू कुमार बतौर आरओ के पोस्ट पर पोस्टेड है. वह सलहा में समूह से रुपया कलेक्शन कर लौट रहा था. तभी बरांटपुर-उच्चैठ मार्ग में लचका के पास काले रंग के पल्सर बाइक पर नकाबपेश दो बदमाश आए और रुपये छीन कर फरार हो गए.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित कर्मी सोनू की मानें तो बदमाश रुपयों से भरे बैग के साथ-साथ उसका पर्स जिसमें 2500 रुपए थे, मोबाइल, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, एटीएम सहित अन्य सामान लेकर भाग निकले. शोर मचाने पर आसपास के लोग आये और राहगीर के मदद से सोनू ने थाना और ब्रांच मैनेजर को सूचना दी. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.