कटिहार:बिहार के कटिहारमें सगाई से पहले ही हंगामा हो गया. दरअसल, सगाई से ठीक पहले दूल्हे के घरवालों की तरफ से दुल्हन के घरवालों को दहेज की रकम पूरी करने की डिमांड की. दहेज के डिमांड पूरी नहीं होने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे जिससे रश्म रोक दी गई. फिलहाल, दुल्हन के परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें-'कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना..' वो आया.. जानें फिर क्या हुआ
सारी तैयारियां रह गयी अधूरी: पूरा मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र ( Kodha Police Station ) का हैं. जहां सगाई का एक मामला खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि तीनपनिया गांव के नुनिहा खातून की शादी मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ 24 अगस्त को तय हुई थी. बातचीत के दौरान लड़की वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार सामान दिये. रिश्तेदारों को निमंत्रण दे डाला और शादी की तैयारी शुरू हो गयी लेकिन इस बीच एक लाख रुपये बकाया रह गये.
सारी तैयारियां रह गयी धरी की धरी:घरवालों ने काफी कोशिशें की लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया. इधर शादी की तारीख पहुंच गयी. दुल्हन मेहंदी लगाकर अपने दूल्हे राजा का इंतजार करने लगी कि इसी दौरान दुल्हन के घरवालों को मोबाइल पर एक कॉल आया कि दहेज की एक लाख रुपये जल्द से जल्द भिजवा दें अन्यथा शादी नहीं होगी. इस कॉल ने सबके होश उड़ा दिये और सारी खुशी मायूसी में बदल गई. लड़के की बारात नहीं पहुँची और इस तरह शादी होते होते रुक गयी. दुल्हन नुनिहा खातून बताती हैं कि वह तैयार बैठी थी लेकिन पैसे ने उसकी शादी रोक दी. लड़की के भाई मो.वशीर बताते हैं कि सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी.
परिजनों लगायी न्याय की गुहार: पीड़ित परिजनों ने स्थानीय कोढ़ा थाने में पूरे मामले के लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ( Kodha SHO Rupak Ranjan Singh ) ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. जो भी विधिसम्मत होगा, कार्रवाई की जायेगी
"फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. जो भी विधिसम्मत होगा, कार्रवाई की जायेगी" -रूपक रंजन सिंह, थानाध्यक्ष कोढ़ा
ये भी पढ़ें- घर में मां का शव, बेटा बना दूल्हा? जानिए क्या है पूरी कहानी