कटिहार: ड्यूटी पर नशे में धुत एएसआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बीएमपी 7 में एएसआई ध्रुव कुमार सिंह कार्यरत हैं. वे विभागीय वरीय अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. गिरफ्तार एएसआई के मुताबिक अधिकारियों ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई. मेडिकल जांच के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में खूब हंगामा किया.
नशे में धुत ASI को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वरीय अधिकारियों पर ही लगाया शराब पिलाने का आरोप
ड्यूटी पर नशे में धुत एएसआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बीएमपी 7 में एएसआई ध्रुव कुमार सिंह कार्यरत हैं. वे विभागीय वरीय अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. गिरफ्तार एएसआई के मुताबिक अधिकारियों ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई. मेडिकल जांच के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में खूब हंगामा किया.
मेडिकल जांच के दौरान किया हंगामा
आरोप है कि एएसआई ध्रुव कुमार सिंह बीएमपी 7 में तैनात है. ड्यूटी के दौरान उसने शराब पी ली थी. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना सहायक थाना को दी गई और मौके पर सहायक थाना की पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया,जहां उसने खूब हंगामा किया.
कटिहार सदर एसडीपीओ की दलील
मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया ड्यूटी के दौरान उसने शराब पी रखी थी. इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया. डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने शराब पी है. हालांकि उसके आरोपों से अधिकारी ने इनकार किया और कहा कि ये सरासर गलत है. वह नशे में है इसलिए इस तरह का आरोप लगा रहा है.