कटिहार: बिहार के कटिहार (Crime in Katihar) जिले के नेशनल हाइवे- 31 (National Highway) पर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिसिया तफ्तीश में एक बड़ा खुलासा सामने आ आया है, खूनी संघर्ष पानी को लेकर नहीं हुआ था. बल्कि, यह मछली पकड़ने को लेकर संघर्ष (Fight Over Fishing) हुआ था. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: मोहर्रम हिंसा में SP ने जारी किया शो कॉज नोटिस, चौकीदार और SHO को जल्द जवाब देने का निर्देश
इस संबंध में जानकारी देते हुए, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा (SDPO Amarkant Jha) ने बताया कि जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र ( Kursela police Station ) के नेशनल हाइवे- 31 पर शुक्रवार को दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद, मामले की अनुसंधान की गयी. जिसमें घटना का मूल कारण जल का विवाद नहीं, बल्कि दो गुटों द्वारा मछली पकड़ने को लेकर था. एक पक्ष की गड्ढेनुमा जमीन पर पानी जमा हो जाने के कारण उसमें मछलियां छोड़ी गयी थी.
उस जमीन से ठीक सटे दूसरे पक्ष की जमीन थी जो वह भी गड्ढेनुमा थी. लगातार बारिश होने के बाद एक पक्ष के जमीन पर जमे पानी उफना कर दूसरे पक्ष की ओर बह कर चला गया. बहकर आये दूसरे पक्ष की जमीन पर मछली देख, दूसरा पक्ष काफी खुश हुआ और वह इसे अपना बताते हुए अपने जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी. जो पहले पक्ष को नागवार गुजरा और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए.