बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ब्लाइंड राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं का गया में जोरदार स्वागत, हरियाणा को हराकर हासिल की जीत

ब्लाइंड राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हरियाणा के टीम को हराकर गोल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की. इस टीम में पांच खिलाड़ी देखने में पूरी तरह अक्षम हैं.

गया पहुंचे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 7, 2019, 6:37 AM IST

गयाः लखनऊ में हुए 18 वीं शकुंतला मिश्रा स्मृति ब्लाइंड राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन में बिहार की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने हरियाणा को फाइनल में हराकर जीत दर्ज की. बिहार ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दो खिलाड़ी गया जिले के हैं. गया पहुंचे इन खिलाड़ियों का यहां जोरदार स्वागत किया गया.

उतर प्रदेश में हुए 18 वी शकुंतला मिश्रा स्मृति ब्लाइंड राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट मे बिहार ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रोशन कर दिया. ब्लाइंड राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को हराकर गोल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की. इस टीम में पांच खिलाड़ी देखने में पूरी तरह अक्षम हैं.

ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का स्वागत

गया में विजेताओं के लिए ब्लाइंड क्रिकेट संघ के संरक्षक और सदस्यों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. संघ के लोगो ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. बिहार ब्लाइंड टीम के सदस्य ने बताया कि पिछले सालों से लगातार सेमीफाइनल मैच में ही बिहार बाहर हो जाता था. लेकिन पहली बार बिहार टीम ने सबसे तेज तरार हरियाणा की टीम को हराकर फाइनल में जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details