गया: बोधगया के सेवा बिगहा गांव में साउथ कोरियन संस्था द्वारा संचालित पद्मपाणि मिडिल स्कूल छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देता है. इसके एवज में स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को एक टास्क दिया है. टास्क में घर से स्कूल आने के क्रम में छात्रों को जितना कूड़ा मिले उसे लाकर उन्हें स्कूल के बाहर डस्टबिन में डालना है. स्कूल प्रबंधन उस कूड़े को रिसाइक्लिंग के लिए भेज देते हैं. वहीं स्कूल से जाते वक्त बच्चे अपने वॉटर बॉटल में बचा हुआ पानी पौधों को डालते हुए घर जाते हैं.
पद्मपाणि मिडिल स्कूल में बच्चे सरकार को आइना दिखाता स्कूल
पद्मपाणि मिडिल स्कूल सरकार को आइना दिखाता है. ये स्कूल अपने स्टूडेंट्स को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ ड्रेस, किताब, मिड-डे मील भी देता हैं. स्कूल की व्यवस्था सेमी गवर्मेंट स्कूल जैसी है. निजी संस्था द्वारा संचालित इस स्कूल में सरकारी स्कूल जैसी सभी सुविधाएं दी जाती है और इसके लिए सरकार की मदद नहीं ली जाती.
पद्मपाणि मिडिल स्कूल में बच्चे सभी बच्चे पूरा करते हैं ये टास्क
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि पद्मपाणि मिडिल स्कूल दक्षिण कोरिया की एक संस्था द्वारा संचालित है. बोधगया से 10 किलोमीटर दूर दलित बस्ती सेवा बिगहा में 2014 में शुरू किया गया था. पिछले 4 महीनों से यहां के बच्चों को एक टास्क दिया गया है. उन्हें घर से स्कूल आने के क्रम में रास्ते में मिलने वाला कचड़ा उठाकर स्कूल के डस्टबिन में डालना है. बच्चों को इसके लिए जागरूक करना पड़ा और अब सभी बच्चे ये टास्क पूरा करते हैं.
स्वच्छ पर्यावरण का पाठ पढ़ाता स्कूल पर्यावरण को बचाने में योगदान
स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल में फीस नही ली जाती. इसके बदले हम पर्यावरण को बचाने के लिए अपना योगदान करते हैं. शुरूआत में हमें अच्छा नहीं लगता था, पर अब जब रास्ते साफ नजर आते हैं तो अच्छा लगता है.
क्या कुछ है स्कूल में खास:
- दक्षिण कोरिया की एक संस्था द्वारा संचालित है स्कूल
- स्कूल छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देता है.
- ड्रेस, किताब, मिड-डे मील भी निशुल्क
- स्कूल आने के मिलने वाला कचड़ा स्कूल डस्टबिन में डालते हैं बच्चे
- बचा हुआ पानी पौधों को डालते हुए घर जाते हैं बच्चे