गया: बिहार के गया में एक लड़की की हत्या के बाद उसके आरोपी प्रेमी द्वारा थाने में खुदकुशी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पहले लड़की की हत्या हुई, फिर हत्या का आरोपी लड़की का प्रेमी गिरफ्तार हुआ. उसके बाद आरोपी प्रेमी ने इमामगंज थाना के हाजत में खुदकशी कर ली. अब मृतक आरोपी के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप (police accused of murder ) लगा रहे हैं. गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस के खिलाफ टायर जलाकर प्रदर्शन किया और रोड भी जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंःहाजत में आरोपी ने की खुदकशी, प्रेमिका की हत्या मामले में हुआ था गिरफ्तार
घंटों रखा सड़क जामः गया के इमामगंज थाना में हाजत में बंद आरोपी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए इमामगंज में घंटों सड़क जाम कर रखा. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुसाइड नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा पीटे जाने के बाद उसकी मौत हुई है. बॉडी को हम लोगों को दिखाया भी नहीं गया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
''हमलोगों ने पुलिस से पूछा था कि शंकर दास का क्या हाल तो बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली है. इस पर हमने कहा कि वह जिस भी हाल में है, हमलोगों को एक बार दिखा दीजिए. उसके सभी परिवार वाले आ रहे हैं, फिर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दीजिएगा. लेकिन हमलोगों को शव नहीं दिखाया गया. डीएसपी साहब हमलोगों के आने से पहले शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पहले भी हमलोगों ने कहा था कि हमलोगों को मिलने दीजिए, लेकिन नहीं मिलने दिया गया था''-राम नरेश दास, मृतक के परिजन