गयाः बिहार के गया में अपराधियों का खौफ कम नहीं हो रहा है. इस क्रम में गया में पेट्रोल पंप पर लूट की एक घटना सामने आई है. गया के एक पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से मारपीट कर हजारों की नकदी छीनकर अपराधी फरार (Petrol pump worker looted in Gaya ) हो गए. घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक ने अतरी थाने को सूचना दी है. घटना अतरी थाना के सेवतर पेट्रोल पंप की है. इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःगया में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख के जेवरात
गया में पेट्रोलपंप पर लूटपाट सीसीटीवी में कैद हुई घटनाः पेट्रोलपंप पर लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी में में कैद हो गई है. इसका फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी बाइक से सवार होकर पहुंचे थे. इसके बाद नोजलमैन से मारपीट की और रुपए छिनकर भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट की जानकारी मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
उधार में पेट्रोल मांगने के बहाने की लूटः घटना की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक शंकर कुमार ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर स्थित कर्मचारी के साथ मारपीट और नकदी छीन लेने की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश युवकों ने उधार का तेल मांगा. इस पर जब नोजल मैन हिमांशु कुमार ने उधार देने से मना किया, तो वो उसके साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में पेट्रोल-डीजल सेल के उसके पास रखे हजारों रुपए लूट लिए. इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया गया है. मालिक के अनुसार एक युवक की पहचान छोटू यादव के रूप में हो रही है.
बीच बचाव करने आये युवक को भी पीटाःपेट्रोलपंप मालिक से मिली जानकारी के अनुसार अतरी थाना अंतर्गत सेवतर पेट्रोल पंप पर यह घटना बीती रात को हुई है. सेवतर स्थित कुमार किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाश पहुंचे. इनलोगों ने उधार में बाइक की टंकी फुल कर देने नोजलमैन से कहा. नोजलमैन ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने आए एक और कर्मी को भी साथ में पीटा. इस बीच नोजलमैन के पास से हजारों की नकदी छिनकर भाग गए.
"सेवतर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी"- दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, अतरी थानाध्यक्ष