गया:बिहार के गया से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता पटना में आयोजित राजभवन मार्च के लिए रवाना (JAP Raj Bhavan march ) हुए है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के विरोध में जन अधिकार पार्टी द्वारा पटना में राजभवन मार्च किया.
पढ़ें- शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें
तमाम जिलों से कार्यकर्ता पटना हुए रवाना: दिल्ली में भी आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम में शामिल जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी के द्वारा पटना में राजभवन मार्च (Raj Bhavan march in Patna) रखा गया है. इसे लेकर बिहार के तमाम जिलों से कार्यकर्ता पटना रवाना हो रहे हैं.
सड़कों पर होगा आंदोलन:कन्हैया ने बताया कि राजभवन मार्च के माध्यम से हम सरकार को यह चेतावनी देते हैं, कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना को बंद करें. अन्यथा पटना के अलावा दिल्ली में भी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से समाज का हर तबका परेशान है. इन तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.
"बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी के द्वारा पटना में राजभवन मार्च रखा गया है. इसे लेकर बिहार के तमाम जिलों से कार्यकर्ता पटना रवाना हो रहे हैं. राजभवन मार्च के माध्यम से हम सरकार को यह चेतावनी देते हैं, कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना को बंद करें. अन्यथा पटना के अलावा दिल्ली में भी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से समाज का हर तबका परेशान है. लोगों को गुजर-बसर करने में दिक्कत हो रही है. गरीब तबके के लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इन तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा" :- राजीव कुमार कन्हैया, प्रदेश अध्यक्ष, जाप किसान प्रकोष्ठ
पढ़ें- शिक्षक ठीक तरीके से कक्षा का संचालन करें तो उनकी हर समस्या दूर करेंगे, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान