बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र, मरीजों में खुशी

अमूमन सरकारी अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले गरीब मरीजों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो बाहर से दवा लो सकें. जिसके चलते गरीब मरीज दवा के अभाव में दम तोड़ देते हैं. इसको देखते हुए जिले के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है.

जन औषधि केंद्र

By

Published : Oct 6, 2019, 9:43 AM IST

गया: केंद्र सरकार की जन औषधि योजना के तहत जिले के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है. इस केंद्र के खुलने से मरीजों को सस्ते दामों पर दवा उपल्बध हो जाएगी. यहां दवा लेने के लिए आने वाले लोग प्रधानमंत्री की योजना की सराहना कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन भी खुश नजर आ रहा है.

'अब यहीं से दवा लेंगे'
अमूमन सरकारी अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले गरीब मरीजों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो बाहर से दवा लो सकें. जिसके चलते गरीब मरीज दवा के अभाव में दम तोड़ देते हैं. इसको देखते हुए जिले के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है. गुमटी नंबर एक से दवा लेने आईं गुड़िया देवी ने कहा कि पति कई दिनों से भर्ती हैं, पहले अस्पताल के बाहर दवा लेने जाते थे. अस्पताल के गार्ड ने बताया इस जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवा मिलेगी.

अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र

'सरकार को धन्यवाद'
अब यहीं से दवा लेंगे. मानपुर से दवा लेने आए कवींद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की ये योजना गरीबों के लिए संजीवनी बूटी है. यहां बाजार से कम पैसे पर दवा मिल जाती है. बहुत अच्छी पहल है, सरकार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी खोले जाएं.

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र

सरकार की अच्छी पहल- अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया सरकार कि योजना के तहत अस्पताल में जन औषधि केंद्र अस्पताल खोला गया है. इस केंद्र पर सभी तरह की दवा मिलेगी. मरीजों को अस्पताल से मिलने वाली सरकारी दवा के अलावा बाहर की दवा की जरूरत पड़ती है. जिसके लिए परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ता था. दवा केंद्र खुलने से अब अस्पताल परिसर में सरकारी और गैर सरकारी दवा कम दर पर मरीज को मिलेगी. केंद्र सरकार की अच्छी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details