बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंगोलिया के संसदीय दल का आज बोधगया दौरा, 23 सदस्यों का शिष्टमंडल करेगा बौद्ध स्थलों का भ्रमण

मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल (23 Member Delegation) आज बोधगया पहुंचेगा. दो दिवसीय यात्रा के दौरान मंगोलिया संसदीय दल बोधगया (Mongolia parliamentary party visit to Bodhgaya) आएगा. इस दौरान शिष्टमंडल विभिन्न बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

मंगोलिया से आया संसदीय दल
मंगोलिया से आया संसदीय दल

By

Published : Dec 2, 2021, 7:01 AM IST

गया:मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल आज बिहार के गया जिले में भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचेगा. मंगोलिया से आये संसदीय दल (Parliamentary Party from Mongolia) के दौरे को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इस शिष्टमंडल का मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) नेतृत्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मंगोलिया के संसदीय दल से मिले केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, बुद्ध स्थली से गहरे रिश्तों पर की चर्चा

इनके साथ मंगोलिया के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन व डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य सदस्यों का आगमन हो रहा है. मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष के सम्मान में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा आज शाम को डिनर का आयोजन किया जाएगा.

उक्त शिष्टमंडल के आगमन को लेकर गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एक आवश्यक बैठक की थी. बैठक में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष सहित शिष्टमंडल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया एवं बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श किया गया था. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-भारत दौरे पर मंगोलिया का संसदीय प्रतिनिधिमंडल, संसद में हुआ स्वागत

जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिष्टमंडल के आगमन को लेकर बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे बोधगया में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखें. मंगोलिया का शिष्टमंडल विशेष विमान से आज शाम करीब 3:30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेगा. जिसके बाद दल में शामिल सदस्य बोधगया स्थित ढुङ्गेस्वरी गुफा में दर्शन के लिए जाएंगे और देर शाम होटल लौटेंगे. जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा उनके सम्मान में रात्रिभोज दिया जाएगा.

इसके बाद 3 दिसंबर को सुबह शिष्टमंडल में शामिल लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद देर शाम सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे. इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन. दोरजे, उप-विकास आयुक्त संतोष कुमार, नजारत उप-समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा निदेशक दिलीप डे सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details