बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'देश में BJP, RSS और PM मोदी कर रहे हैं पंडित नेहरू की छवि खराब'

शकील अहमद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पटेल गुजरात के नहीं होते तो मोदी कभी उनका नाम नहीं लेते. पंडित नेहरू की शख्सियत को तबाह करने के लिए ही बीजेपी राजनीति कर रही है.

शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

By

Published : Oct 17, 2019, 5:14 PM IST

दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है. देश की आजादी और विकास के इतिहास को बदलना चाहती है.

उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की छवि को पार्टी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर को हिंदुस्तान में रखने का श्रेय अगर किसी गैर कश्मीरी को जाता है तो वह पंडित नेहरू ही हैं.

पीएम मोदी पर तंज
शकील अहमद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पटेल गुजरात के नहीं होते तो मोदी कभी उनका नाम नहीं लेते. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 3 अगस्त 1947 को पंडित नेहरू को खत लिखा था. खत में उन्होंने अपनी सभी सेवाएं जीवन भर नेहरू को समर्पित की थी. पंडित नेहरू की शख्सियत को तबाह करने के लिए ही बीजेपी राजनीति कर रही है.

शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

बीजेपी, आरएसएस पर कटाक्ष
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल बीजेपी की सोच रखने वाले लोगों ने देश के आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई और उसे छुपाने के लिए राजनीतिक तौर पर पंडित नेहरू के व्यक्तित्व को तबाह करना चाहती है. देश की आजादी और उसके बाद उसकी तरक्की में पंडित जवाहर लाल नेहरू का अहम योगदान रहा है. बीजेपी, आरएसएस, पीएम मोदी जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक निंदनीय अपराध है

ABOUT THE AUTHOR

...view details