भागलपुरः मोबाइल टाइगर पुलिसकर्मी मधु कुमार को एंकाउंटर के दौरान पैर में गोली लग गई.जिसे गंभीर हालत में भागलपुर मायागंज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एनकाउंटर के दौरान पुलिसकर्मी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
एनकाउंटर में करीब 40 राउंड गोली चली. अपराधी 4 की संख्या में थे. गोली चलाने के दौरान पुलिसकर्मी के पैर में एक गोली लग गई.
घटना मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया और चोरगांव के बीच की है. घायल पुलिसकर्मी से मिलने के लिए भागलपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती अस्पताल पहुंचे. जहां एसएसपी ने घटना के बारे में जानकारी ली.उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों से कहा गया है.
घायल पुलिसकर्मी मधु कुमार ने बताया कि आज जब वह ड्यूटी पर थेतो सूचना मिली की असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव और गनगनीयां के बीच में अपराधीहै.वहां पहुंचा तो मुझे देख कर अपराधी गोली चलाने लगे. करीब 40 राउंड गोली चली. उन्होंने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में थे. गोली चलाने के दौरान मेरे पैर में एक गोली लग गई. अपराधी भागने में कामयाब रहे. उनकी पहचान कर ली गई है.