भागलपुर: बिहार के भागलपुर में (Crime in Bhagalpur) पांच पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ फर्जी पत्रकारको पुलिस ने (Fake Journalist Arrested in Bhagalpur) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी PRESS लिखकर बुलेट से ब्राऊन सुगर की डिलीवरी करता था. गिरफ्तार डेविड कुमार फर्जी पत्रकारिता की आड़ में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा था.
ये भी पढ़ें-दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट केस : 5 आतंकियों के खिलाफ NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर
दरअसल, भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के नजदीक पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया. गिरफ्तार फर्जी पत्रकार की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी भोला मंडल के पुत्र डेविड कुमार उर्फ डेविड धवन के रूप में हुई है.
पुलिस ने गिरफ्तार डेविड धवन उर्फ डेविड कुमार के पास से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर, एक चम्मच और एक वजन मापने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार इशाकचक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने शक होने पर जांच करने के लिए उसे रोका.