बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पांच पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, प्रेस के नाम पर कर रहा था नशे का कारोबार

भागलपुर में डेविड कुमार नाम का एक शख्स फर्जी पत्रकार, पत्रकारिता की आड़ में ब्राउन शुगर का कारोबार (Brown Sugar Business in Bhagalpur) कर रहा था. पुलिस ने उसे 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ब्राउन शुगर के साथ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2021, 9:45 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में (Crime in Bhagalpur) पांच पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ फर्जी पत्रकारको पुलिस ने (Fake Journalist Arrested in Bhagalpur) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी PRESS लिखकर बुलेट से ब्राऊन सुगर की डिलीवरी करता था. गिरफ्तार डेविड कुमार फर्जी पत्रकारिता की आड़ में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा था.

ये भी पढ़ें-दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट केस : 5 आतंकियों के खिलाफ NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर

दरअसल, भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के नजदीक पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया. गिरफ्तार फर्जी पत्रकार की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी भोला मंडल के पुत्र डेविड कुमार उर्फ डेविड धवन के रूप में हुई है.

पुलिस ने गिरफ्तार डेविड धवन उर्फ डेविड कुमार के पास से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर, एक चम्मच और एक वजन मापने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार इशाकचक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने शक होने पर जांच करने के लिए उसे रोका.

'जांच करने पर उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ. जिसके बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फर्जी पत्रकार के पास से एक प्रेस आईडी कार्ड, ब्राउन शुगर का 5 पुड़िया, एक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन और एक चम्मच बरामद हुआ है.'- अशोक कुमार, प्रभारीइंस्पेक्टर, इशाकचक थाना

गिरफ्तार डेविड से पुलिस पूछताछ कर रही है. संभव है इससे जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. बता दें कि अभी पिछले दो दिन पहले ही पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें, दो कॉलेज के छात्र थे.

ये भी पढ़ें-दो सगी बहनों से शादी करना अक्षय के लिए बना काल, ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला शव

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details