भागलपुर:पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगातार केंद्र और सभी राज्य सरकारें लगातार कोशिशों में लगी है. लेकिन, लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली से हजारों की संख्या में बिहार के लोगों के पलायन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपात बैठक कर राज्य के सभी जिलों के डीएम को अपने जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है. इसी के तहत सभी जिलोंं के सीमावर्ती क्षेत्रों को डीएम ने सील करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
दिल्ली से लोगों के पलायन पर सरकार अलर्ट, सभी 14 सीमाएं सील, बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर
दिल्ली से भारी संख्या में लोगों के पलायन को लेकर बिहार सरकार की तैयारी शुरु हो चुकी है. भागलपुर जिले के सभी 14 पॉइंट पर सीमा सील कर दी गई है. इन सभी 14 सीमाओं पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए है.
quarantine centers
सीमावर्ती क्षेत्र से सटे इन इलाकों को सील कर यहां के स्कूलों और भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के तौर पर तैैयार किया गया है.
- भागलपुर की पश्चिमी सीमा पर स्थित सुल्तानगंज के असरगंज बॉर्डर के पास सीमा सील की गई है और यहां मध्य विद्यालय बेलारी को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- भागलपुर सदर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सुल्तानगंज के ही घोरघाट बॉर्डर को सील कर दिया गया है और मध्य विद्यालय गनगनिया को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- जगदीशपुर के बांका बॉर्डर को सील कर दिया गया है. यहां माउंट लिट्रा स्कूल और लोकनाथ महाविद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- शाहकुंड के किरणपुर मोड़ के पास सीमा सील कर दी गई है और मध्य विद्यालय अंबा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- शाहकुंड प्रखंड के रतनगंज बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है और मध्य विद्यालय रतनगंज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- पूर्वी क्षेत्र में कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सनहौला के हनवारा सीमा को सील कर दिया गया है और प्राथमिक विद्यालय वैसा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- सनहौला की ही पकड़िया सीमा को सील किया गया है और प्राथमिक विद्यालय पकड़िया को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- सनहौला की चखमजा सीमा को सील किया गया है और प्राथमिक विद्यालय चखमजा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है
- सनहौला प्रखंड के ही गोविंदपुर सीमा को सील कर दिया गया है और मध्य विद्यालय गोविंदपुर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- सनहौला की सीमा को भी सील किया गया है और मध्य विद्यालय साहूपाड़ा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- भागलपुर के पूर्वी क्षेत्र के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत आने वाल मिर्जाचौकी सीमा को सील कर गोखला मिशन स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- नवगछिया के रंगरा प्रखंड चौक अंतर्गत आने वाले कुर्सेला सीमा को सील कर दिया गया है और मध्य विद्यालय चॉपर हाट एवं एमएसएम उच्च विद्यालय चॉपर हॉट को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
- नवगछिया नारायणपुर प्रखंड के सतीश नगर सीमा को सील कर प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय नगर पाड़ा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.